आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानों में हुई शांति समिति की बैठक
नीता वराठे
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झरिया द्वारा आगामी दिनों में आने वाले महत्वपूर्ण त्योहारों दिनांक 06.09.24 को हरितालिका तीज, दिनांक 7.9.2024 को गणेश चतुर्थी प्रारंभ/प्रतिमा स्थापना, एवम् ऋषि पंचमी होने, दिनांक 14.9.2024 को डोल ग्यारस होने एवम् दिनांक 17.9.2024 को अनंत चतुर्दशी/ गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम आयोजित होने के कारण तथा इसी दौरान दिनांक 16.09.2024 को मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े स्तर पर ईद मिलादुन्नबी/ हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने एवं जुलूस निकाले जाने के कारण शहर में शांति व्यवस्था आपसी सद्भाव भाईचारा एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गणमान्य नागरिको /आयोजनकर्ताओं की बैठक बुलाकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश परिपालन में समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में थाना क्षेत्र के गणेश उत्सव/गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं मिलादुन्नबी पर्व के आयोजकों, दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तथा समुदाय विशेष के प्रमुखों को बुलाया गया।
शांति समिति की मीटिंग में
कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संवेदनशील क्षेत्र एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु दोनों पक्षों को निर्शेषित किया गया एवम प्रस्तावित कार्यक्रम ऑन के संबंध में उभय पक्षों से आवश्यक चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही उन्हें निम्न अनुसार निर्देश दिए गए।
1. गणेश उत्सव ईद मिलादुन्नबी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम जुलूस/ वाहन रैली/ डीजे/ चल समारोह आदि की विधिवत अनुमति पूर्व से प्राप्त करें।
2. गणेश पंडाल की सुरक्षा के संबंध में पंडाल प्रभारी को पर्याप्त वॉलिंटियर्स रखने एवं समस्त वॉलिंटियर्स की सूची तैयार कर आईडी कार्ड प्रदान करने और उन्हें नामजद समयअनुसार ड्यूटी लगाने और रजिस्टर मेंटेन करने के संबंध में हिदायत दी गई।
3. कार्यक्रम/जुलूस/रैली के दौरान डीजे निर्धारित साउंड में बजाए जाने एवं आपत्तिजनक विवादास्पद भड़कीले गाने एवं नारेबाजी नहीं करने के संबंध में हिदायत दी गई।
4. शरारती एवं असामाजिक तत्व जो सांप्रदायिक विवाद अथवा सद्भाव बिगाड़ने वाले व्यक्ति हैं के संबंध में तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को सूचित करें,ताकि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा सके.
5. प्रतिमा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु आयोजन कर्ताओं को हिदायत दी गई.
6. आगजनी/शॉर्ट सर्किट से बचाए जाने हेतु पर्याप्त सुरक्षा उपकरण पंडाल में रखने/लगाए जाने हेतु हिदायत दी गई.
7. विसर्जन के दौरान प्रतिमाओं को निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन हेतु ले जाने के संबंध में हिदायत दी गई।
8. विसर्जन के दौरान सुरक्षा संसाधनों का प्रयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी कार्यक्रम आयोजको एवं समिति के पदाधिकारी, समुदाय विशेष के प्रमुखों के साथ आपकी सामंजस्य बनाए रखते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.