scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते  तीन डंपर और एक ट्रैक्टर ट्राली जप्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट  

बैतूल -जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग ने खनिज रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते तीन डम्परों तथा एक ट्रैक्टर ट्राली के विरुद्ध जप्ती की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अवैध उत्खनन के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए।
उप संचालक खनि श्री मनीष पालेवार ने बताया कि सहायक खनि अधिकारी श्री बीके नागवंशी एवं खनिज अमले द्वारा ग्राम जामठी तहसील आठनेर में डम्पर क्रमांक एमपी 38 जी 1334 में गिट्टी एवं आठनेर रोड बडोरा पर डम्पर क्रमांक एमपी 48 एच 0767 द्वारा गिट्टी का अवैध परिवहन किए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई। जप्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
ग्राम बांसपुर एवं चिखली आमढाना
इसी तरह अन्य दल में खनि निरीक्षक श्री वीके वशिष्ट एवं खनिज अमले द्वारा ग्राम बांसपुर में डंपर क्रमांक एमपी 04 एचई 2238 में गिट्टी एवं ग्राम चिखली आमढाना तहसील घोड़ाडोंगरी में बिना नंबर की टै्रक्टर ट्राली से खनिज रेत का अवैध परिवहन किए जाने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई। जप्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षार्थ रखा गया है।  उप संचालक श्री पालेवार ने बताया कि जप्त चार वाहनों पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: