scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

डब्ल्यू सी एल , सतपुड़ा प्लांट और नगर पालिका सारनी में एसओआर से कम दर पर काम लेने वालों की निगरानी की जाएगी–सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
डब्ल्यू सी एल पाथाखेड़ा क्षेत्र में अधिकतर कार्यों में ठेकेदारों द्वारा कम रेट पर कार्य ले लिए जाते हैं और ऐसा ही सतपुड़ा प्लांट में भी ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है ऐसे में अधिकतर कार्यों में काम काम की गुणवत्ता ठीक नहीं रहती वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने बताया कि एसओआर कम रेट पर काम लेना तकनीकी स्वीकृति देने वाले वरिष्ठ इंजीनियरों को चुनौती देने जैसा है अगर कम रेट पर ही काम किया जा सकते हैं और उनकी गुणवत्ता भी ठीक रह सकती है तो उन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति अधिक राशि की क्यों दी जाती है यह भी जांच का विषय है
पिछले कुछ समय से सारणी क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान सतपुड़ा प्लांट एवं डब्ल्यू सी एल के साथ नगर पालिका परिषद सारणी में कार्यों की तकनीकी स्वीकृति की राशि से 35,40,50,57% प्रतिशत तक कम रेट डालकर काम किया जा रहे हैं ऐसे में कार्यों में कार्यरत श्रमिकों का भी शोषण किया जाता है यह सब श्रमिक हित में नहीं है और ना ही क्षेत्र हित में है
यह क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या है और इन विषयों को लेकर जल्द ही इन संस्थानो के मुख्यालय पर पत्राचार किया जाएगा और साथ ही जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा

GTM Kit Event Inspector: