डब्ल्यू सी एल , सतपुड़ा प्लांट और नगर पालिका सारनी में एसओआर से कम दर पर काम लेने वालों की निगरानी की जाएगी–सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया
ब्यूरो रिपोर्ट
डब्ल्यू सी एल पाथाखेड़ा क्षेत्र में अधिकतर कार्यों में ठेकेदारों द्वारा कम रेट पर कार्य ले लिए जाते हैं और ऐसा ही सतपुड़ा प्लांट में भी ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है ऐसे में अधिकतर कार्यों में काम काम की गुणवत्ता ठीक नहीं रहती वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ डेहरिया ने बताया कि एसओआर कम रेट पर काम लेना तकनीकी स्वीकृति देने वाले वरिष्ठ इंजीनियरों को चुनौती देने जैसा है अगर कम रेट पर ही काम किया जा सकते हैं और उनकी गुणवत्ता भी ठीक रह सकती है तो उन कार्यों की तकनीकी स्वीकृति अधिक राशि की क्यों दी जाती है यह भी जांच का विषय है
पिछले कुछ समय से सारणी क्षेत्र के औद्योगिक संस्थान सतपुड़ा प्लांट एवं डब्ल्यू सी एल के साथ नगर पालिका परिषद सारणी में कार्यों की तकनीकी स्वीकृति की राशि से 35,40,50,57% प्रतिशत तक कम रेट डालकर काम किया जा रहे हैं ऐसे में कार्यों में कार्यरत श्रमिकों का भी शोषण किया जाता है यह सब श्रमिक हित में नहीं है और ना ही क्षेत्र हित में है
यह क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या है और इन विषयों को लेकर जल्द ही इन संस्थानो के मुख्यालय पर पत्राचार किया जाएगा और साथ ही जिला प्रशासन को भी अवगत कराया जाएगा