scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

कलेक्टर के आदेश कीअवहेलना कर पुनः अतिक्रमण कर मार्ग बंद करने वाले मनोज कवडे की शिकायत लेकरपुनः कलेक्टर कार्यालय पहुंचे वार्ड वासी

Scn News India

brtl

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

कलेक्टर के आदेश कीअवहेलना कर पुनः अतिक्रमण कर मार्ग बंद करने वाले मनोज कवडे की शिकायत लेकरपुनः कलेक्टर कार्यालय पहुंचे वार्ड वासी
====================
करवाई नही होने पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
=====================
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से है जंहा एक अतिक्रमणकारी से परेसान हमलापुर सुभाष वार्ड वासीयो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर बताया की सुभाष वार्ड के जैन मोहल्ले में गली नं 5 में मनोज कवड़े द्वारा सरकारी रास्ते को जो वार्डवासियों द्वारा उपयोग किया जा रहा था उस पर अतिक्रमण कर लिया है जबकि मनोज कवड़े द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण जिला कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार दिनांक 01/08/2024 को जांच करने के उपरान्त अतिक्रमण हटा दिया गया था जिसके बाद मनोज कवड़े द्वारा दबंगो की सहायता से वार्डवासियों को धमकाकर प्रशासन के आदेश की अवहेलना करके पुनः अतिक्रमण कर मार्ग बंद कर दीया गया था। वर्तमान में भी वार्डवासीयो के पास आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार का रास्ता नहीं है।

जिससे परेशान वार्डवासीयो को आवाजाही के लिए बहुत परेसानियो का सामना करना पड़ रहा है। अर्थात रास्ते में मनोज ने पुनः अतिक्रमण कर रास्ते को रोक रखा है अतः वार्ड वाशियो ने जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन करते हुए पुनः मार्ग चालू कराने की मांग की है ।
अन्यथा वार्डवासियों को द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई, उन्होंने कहा है कि वर्तमान में वार्डवासियों के पान आवागमन हेतु किसी भी प्रकार का दुसरा कोई और मार्ग नहीं है।
ज्ञात हो की पूर्व में भी वार्ड वासियों की लगातर विरोध के चलते जिला कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी , आर आई, वार्ड पार्षद शुभाष वार्ड , और दुर्गा वार्ड की मौजूदगी में एक नही बल्कि दो बार जिला प्रशासन ने स्वयं सामने देख कर अतिक्रमण हटाया था। परंतु मनोज कवडे द्वारा वार्ड वासियों को आने जाने के रास्ते को बंद कर पुनः अपना अधिकार जमा रखा है। वार्ड की लता बारस्कर, धनंजय ठाकरे ने बताया की यह भूमी जिसपे मनोज कवडे अपना अधिकार बता रहा है यह भूमी वार्ड के ही गोरेलाल पटेल की कुआ वाली भूमी हे जो की गोरेलाल पटेल ने वार्ड वासियों को आने जाने के रस्ते के लिए दान में दी थीं जिस भूमि का दान पत्र भी शिकायतकर्ताओं के पास है जो इन शिकायत कर्ताओं यह दान पत्र जिला कलेक्टर को भी दिए आवेदन में संलग्न किया है।