वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला स्वाधारगृह शक्ति सदन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अंतर्गत पौधरोपण
ब्यूरो रिपोर्ट
मंडला-महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में आज दिनांक 31/8/2024 को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला स्वाधारगृह शक्ति सदन महाराजपुर मण्डला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिले के नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, पार्षद एवं पूर्व पार्षद गण श्री नरेश सिंधिया, श्री सुधीर मिश्रा, श्रीमती मनीषा तिवारी, श्री रितेश राय, श्रीमती प्रतिभा अनिल साहू, श्री निलेश शिंदे सहायक डायरेक्टर निपसिड इंदौर ,महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रीमती लीना चौधरी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मण्डला, वन स्टाप सेंटर प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय एवं समस्त स्टाफ, श्री राजेश बाजपेयी शक्ति सदन सचिव एवं समस्त स्टाफ और स्थानीय निवासी सभी लोगों ने पौधों का रोपण किया गया। जिसमें फलदार पौधे जैंसे आंवला, आम, अमरूद के पौधों को रोपित किया गया। साथ ही पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया। ये फल भविष्य में लोगों को पोषण प्रदान करेंगे। प्रकृति और माँ का करें सम्मान, आओ लगायें एक पेड़ माँ के नाम।