सिकल सेल को लेकर जागरूकता और पीएम जनमन योजना को लेकर गांव गांव पहुंच कर समीक्षा कर रहे कैबिनेट मंत्री अंगारिया
विशाल भौरासे
नरसिंहपुर। पी एम जनम योजना की समीक्षा के निमित भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगरिया ने
दिनांक 26 अगस्त 2024 को जिला नरसिंहपुर में समस्तविभागों के अधिकारिय के साथ प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत समीक्षा बैठक ली। जिसमें श्री अंगरिया द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया की जनजाति अंचलों में रहने वाले जनजाति बंधु जिनके विकास को लेकर संचालित प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) भारत सरकार की एक योजना है.
इस योजना का मकसद है कि अनुसूचित जनजातियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, और पोषण जैसी ज़रूरी सुविधाएं मिलें. इसके अलावा, इस योजना के तहत जनजाति बहुल्य ग्रामों में आने जाने हेतु सड़कों और दूरसंचार के बेहतर नेटवर्क का निर्माण भी किया जाएगा। और आप सभी अधिकारीयों का कार्य है की ऐसे छेत्र में सभी को इस योजन का लाभ मिले और इस योजन का प्रचार प्रसार भी किया जाए जिससे की सभी जनजाति बंधुओ को लाभ प्राप्त हो सके।
उसके पश्चात श्री अंगरिया ने जनपद पंचायत करेली के ग्राम पंचायत नया खेड़ा के ग्राम दिल्हेरी में भारिया जनजाति की बहन ममता पति पलटू भारिया। के प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना में निर्मित मकान का रिबन काटकर गृह प्रवेश कराया।
पीएम जनमन योजन के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
साथ ही आस पास के ग्राम वासियों की समस्याओं को बारीकी से जाना एवं उनकी समस्याओं का यथा संभव निराकरण करने संबंधित अधिकारियो को श्री अंगरिया ने निर्देश किया।
सिकल सेल के प्रति जागरूकता अभियान चलाने पे दिया जोर
भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिय ने बताया की भारत सरकार सिकल सेल अनियमिया जैसी महामारी को भारत से जड़ में खत्म करने के और जुटी हुई है।
और इस और केंद्र सहित प्रदेश सरकार युद्ध रूप से लगी हुई है।
उन्होनें बताए की सिकल सेल रोग एक आनुवंशिक विकार है जो लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन को प्रभावित करता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन परिवहन संबंधी समस्याएं होती हैं। इस स्थिति के कारण एनीमिया, तीव्र और जीर्ण दर्द, संक्रमण, तीव्र छाती सिंड्रोम, स्ट्रोक और गुर्दे की विफलता सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। यह मुख्य रूप से भारतीय जनजातियों को प्रभावित करता है, जो जनजातीय स्वास्थ्य में प्रशिक्षण, अनुसंधान और नवाचार केंद्र (CTRITH) के अनुसार दुनिया में दूसरे सबसे अधिक व्यापक है।
उन्होंने सिकल सेल एनियामिया के प्रति जागुरुकता लाने की बात कही।