ट्रैफिक सिंगनल तो लगाई , लेकिन बंद,रोजाना जाम से जूझते नगरवासी
ब्यूरो रिपोर्ट
बिलासपुर. शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड पर चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है। यातायात को व्यवस्थित करने यहाँ सभी चौक चौराहो पर ट्रैफिक लाइट सिंगनल तो लगाई दी गई है , लेकिन वह बंद है। इसी तरह इस रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है। कार्य की धीमी गति से यातायात व्यवस्था आये दिन ध्वस्त होती है।
नगर के प्रबुद्ध जनो ने ट्रैफिक (लाइट) सिंगनल जल्द शुरू कराये जाने की मांग की है।साथ ही इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किये जाने की भी मांग की है। जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चले l स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए l ताकि नगर को ट्रेफिक जाम जैसी स्थिति से छुटकारा मिल सके।