विश्वकर्मा जन संगठन द्वारा भव्य चल समारोह एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम हुआ संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर – विश्वकर्मा जन संगठन मध्य प्रदेश द्वारा भव्य चल समारोह एवं प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम श्री रामचंद्र जांगड़ा (राज्यसभा सांसद हरियाणा) जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री मा. प्रद्युम्न सिंह तोमर जी मा.मोहन सिंह राठौर जी विधायक भितरवार विनोद शर्मा जी जिला महामंत्री भाजपा ग्वालियर महानगर राजेश विश्वकर्मा सदस्य विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड विजय कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी महासभा बद्री बाबा जी आदि लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
श्री जांगड़ा ने विश्वकर्मा समाज के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि देश के अंदर ऐसा प्रधानमंत्री आया जिन्होंने वास्तव में विश्वकर्मा समाज को सम्मान देने का काम किया साथ ही विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना लागू की और कहा कि मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी से मैं आपकी बात रखूंगा की मध्य प्रदेश में भी विश्वकर्मा समाज को राजनीति में हिस्सेदारी मिले ।
ऊर्जा मंत्री जी ने कहा कि जहां भी विश्वकर्मा समाज को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं सदैव विश्वकर्मा समाज के साथ खड़ा रहा हूं और साथ खड़ा रहूंगा
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि समस्त विश्वकर्मा समाज को एकजुट होकर एक मंच पर आने का समय आ गया है एवं हम सभी लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक मंच तैयार कर राजनीति में हिस्सेदारी कैसे मिले हमारे लोग जनप्रतिनिधि कैसे बने समाज के बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे मिले उस पर हम सबको मिलकर चिंतन करना है और राजनैतिक पार्टियों में भागीदारी के लिए अपना संघर्ष जारी रखना है इस अवसर पर मोहन विश्वकर्मा संरक्षक हरि सिंह गौर संरक्षक एवं रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर लखनलाल विश्वकर्मा संरक्षक एवं उद्योगपति ग्वालियर रामबाबू विश्वकर्मा संरक्षक संतोख सिंह जी उद्योगपति सुनीता विश्वकर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा बेताल विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा प्रदेश सचिव सुदामा विश्वकर्मा प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश विश्वकर्मा संभागीय अध्यक्ष टिंकू विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष ग्वालियर महानगर एवं संगठन के सभी पदाधिकारी समाज के वरिष्ठजन एवं सैकड़ो समाज के लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।