scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भीमपुर जनपद पंचायत में रोजगार मेला 5 सितंबर को  

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल-मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग सेे सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए जिले के समस्त विकासखंडों में अलग-अलग तिथियों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परियोजना प्रबंधक श्री सतीश पंवार ने बताया कि जिले एवं राज्य के युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 5 सितंबर 2024 को भीमपुर जनपद पंचायत मेें प्रातः: 11 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित होगा। मेले में कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स लिमिटेड हैदराबाद कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति की जाएगी। श्री पंवार ने बताया कि 8वी, 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण 18 से 38 आयु वर्ग के युवक-युवती सुरक्षा जवान के लिए तथा स्नातक+एनसीसी योग्यता वाले 25 से 38 आयु वर्ग के युवक-युवती सुपरवाइजर पद के लिए पात्र होगे। मेले में शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण-पत्र (अंक सूची), 2 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी साथ में लाना अनिवार्य है।
श्री पंवार ने बताया कि जनपद पंचायत आमला के आजीविका मिशन कार्यालय में 6 सितंबर 2024, जनपद पंचायत चिचोली में 9 सितंबर, जनपद पंचायत भैंसदेही 10 सितंबर, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 11 सितंबर, जनपद पंचायत आठनेर 12 सितंबर, जनपद पंचायत मुलताई 13 सितंबर, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन 16 सितंबर, जनपद पंचायत शाहपुर 17 सितंबर तथा आजीविका मिशन कार्यालय शिवाजी चौक बैतूल में 19 सितंबर 2024 को प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: