scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति दिव्यांग विद्यार्थी ऑनलाइन करा सकते हैं पंजीयन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

दिव्यांग विद्यार्थियों को भारत सरकार के दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसके लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर पंजीयन किया जा सकता है। योजनाओं की पात्रता शर्तें व मार्गदर्शिका भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है।          

प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्रीमती कृति दीक्षित से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा-9वीं व 10वीं) के लिये 30 सितम्बर तक दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन करा सकते हैं। इसी तरह पोस्ट मैट्रिक (कक्षा-11 से स्नातकोत्तर स्तर तक) ऑनलाइन पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। टॉप क्लास कक्षाओं मसलन चिन्हित संस्थानों में स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी 31 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

GTM Kit Event Inspector: