scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का करें शत प्रतिशत निराकरण: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Scn News India

sury 7

नीता वराठे 

बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार को टीएल बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अगस्त माह में सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी दो दिनों में शत प्रतिशत किए जाने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में जितने भी पौधे लगाये गये हैं उनकी फोटो वायुदूत एप्प पर अपलोड करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता के साथ काम करें और शिकायतों के निराकरण में तेजी लाए। पीएम श्री एम्बुलेंस योजना, बालिकाओं में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण तथा आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी 25 सितंबर तक 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।