scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री प्रज्ञा पीठ में मनाया जन्मदिन रोज कराया जाएगा पितरों के लिए तर्पण

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारणी. स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में प्रातः कालीन यज्ञ में ऋत्वी उर्फ तन्वी पुत्री सुनील, रंजना साहू ने अपना जन्मदिन मनाया । जन्मदिन उत्सव संपन्न करते हुए ट्रस्टी सुश्री कांति गुलवासे ने बताया कि हमारा शरीर पांच तत्वों से निर्मित है अतः यज्ञ में पांच तत्वों के पूजन के साथ आयु के अनुसार दीपक प्रज्वलित करके पांच देवों की साक्षी में एक बुराई छोड़कर एक अच्छाई अपनाने का व्रत लेकर जीवन को महान बनाया जा सकता है। 

इसलिए गायत्री परिवार द्वारा दिन में गायत्री हवन और रात्रि के समय दीपयज्ञ के माध्यम से जन्मदिन मनाया जाता है तथा यज्ञ में आए सभी परिजन मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा करके सुखी और समृद्ध जीवन का आशीर्वाद भी देते हैं । मुख्य प्रबंधक गुलाबराव पांसे ने बताया कि गायत्री प्रज्ञा पीठ में पितृपक्ष की अवधि में रोज प्रातः 6:00 बजे से निशुल्क श्राद्ध तर्पण पिंडदान कराया जाएगा जिसमें सभी नागरिक उपस्थित हो सकते हैं । कार्यक्रम में संगीत शिक्षक श्री फगनू गुलवासे, योगेश साहू, ललिता साहू, देवकी गुलवासे, लक्ष्मीकांत माथनकर ,राजेंद्र पचौरी ,कविता नायक, मुकेश साहू तथा अन्य समाजसेवी परिजन उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: