scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में बैतूल को मिला ए ग्रेड

Scn News India

 

नीता वराठे 

बैतूल-सीएम हेल्पलाइन की मासिक ग्रेडिंग माह अगस्त 2024 में बैतूल जिले ने प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विगत 8 माह से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के कुशल मार्गदर्शन और सतत मॉनिटरिंग के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों की कड़ी मेहतन का परिणाम रहा है कि बैतूल जिला सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में द्वितीय स्थान पर रहा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज जिले की शिकायतों का 82.55 प्रतिशत संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर बैतूल जिले ने ए ग्रेडिंग प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि जिले का संतुष्टि प्रतिशत भी प्रदेश के अन्य जिलों से उत्कृष्ट रहा है। सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग में सम्मिलित विभागों में से 44 विभागों द्वारा सकारात्मक निराकरण किया जाकर ए ग्रेडिंग प्राप्त की है। सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं प्रदेश में जिला अव्वल आने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है।

GTM Kit Event Inspector: