scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आदिवासी अंचल बैतूल की दो खिलाड़ी छात्राओं का मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में चयन

Scn News India

नीता वराठे 

आदिवासी अंचल बैतूल की दो खिलाड़ी छात्राओं का मध्यप्रदेश बेसबॉल टीम में चयन किया गया है। ये छात्राये 2 से 6 अक्टूबर 2024 को संगरूर (पंजाब) में आयोजित होने वाली 32वी जुनियर राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता 2024 मे सम्मिलित होगी।
बता दे की मध्य प्रदेश ए. बेसबॉल एसोसिएशन महासचिव म.प्र. ने पत्र द्वारा जिला बेसबॉल संघठन बैतूल अध्यक्ष सचिव को सुचना देते हुए बताया की बैतूल जिला बेसबॉल टीम से दो खिलाड़ी छात्रा – 1  कु.  छाया अखंडे  एवं 2 कु.  बेवी कवड़े का राज्य स्तरीय बेसबॉल टीम हेतु चयन किया गया है।

जो आगामी दिनांक 2 से 6 अक्टूबर 2024 को संगरूर (पंजाब) में आयोजित होने वाली 32वी जुनियर राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता 2024 मे मध्य प्रदेश की और से प्रतियोगिता में सम्मिलित होगी । जो बैतूल जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। 

उल्लेखनीय है की बेसबॉल खेल भी क्रिकेट की तरह खेला जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है। जिसमें बैतूल जैसे आदिवासी अंचल में ऐसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध कराना अपने आप में एक बड़ी और अविश्वसनीय बात है। लेकिन बैतूल के खेल के प्रति समर्पित जुझारू युवा जिला बेसबॉल संघटन के अध्यक्ष योगी राजीव खंडेलवाल ने ये कर दिखाया है।


साथ ही खेल प्रशिक्षकों ने आदिवासी बालिकाओ में छुपी प्रतिभा को सवार उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तैयार किया है। आज ये बच्चिया अंतर्राष्ट्रीय के खिलाड़ियों से भी दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। जिसकी बानगी देखने के लिए सामने ही है की चंद महीनो के अथक प्रयास से ये बैतूल में माटी के लाल पंजाब की धरती पर परचम लहराने जाएंगे।

GTM Kit Event Inspector: