scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन -साफ सुथरा और सुंदर जिला बनेगा बैतूल -विधायक हेमंत खंडेलवाल

Scn News India

नीता वराठे 

 कलेक्टर सभागार में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल  के द्वारा पत्रकार वार्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ स्वच्छता की पाठशाला लगाई गई। जिसमे आम नागरिकों एवं  जन प्रतिनिधि सभी से शहर को स्वच्छ रखने की अपील की और  सहयोग प्रदान करने के लिए पुरजोर कदम उठाने की ओर जोर दिया।

उन्होंने बताया कि अभियान में हमने सभी स्व सहायता समूह सभी संगठन महिला संगठन जनप्रतिनिधि शैक्षणिक संस्थाएं आंगनबाड़ी के संस्थाएं सभी को चिन्हित किया है। जिसमे 15000 बच्चो को हमने इसमें इंवॉल्व किया है।

इस अभियान को हम सभी को मिलकर कर  सार्थक करना है और बैतूल को एक साफ सुथरा और सुंदर जिला बनाना है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर भी उपस्थित थी ।

नगर पालिका सीएमओ अक्षत जैन ने सुझाव दिया कि देश दुनिया तक हमारे कार्यक्रम की गूंज जानी चाहिए और आने वाली  पीढ़ी को हम पॉलिथीन मुक्त और प्रदूषण मुक्त बना सके। ऐसे कार्यक्रम हमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आयोजित किए जानी चाहिए। वैसे तो बच्चों के पाठ्यक्रम में स्वच्छता की बात लिखी हुई है परंतु शिक्षकों के अलावा किसी और माध्यम से जब हम इस कार्यक्रम को बच्चे तक पहुंचाते हैं तो उसका प्रभाव ज्यादा होता है।

इस तरह एक दिन में 10000 बच्चे उसे पढ़ेंगे और उसका प्रचार प्रसार करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और पत्रकारों के द्वारा भी पॉजिटिव सुझाव दिए गए और सभी ने मिलकर के बैतूल शहर को स्वच्छ सुंदर और प्रदर्शन बनाने का संकल्प लिया

GTM Kit Event Inspector: