scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया और जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशानुसार दिनांक 30.09.2024 को
स्वच्छता की पाठशाला विषय पर बैतूल के श्री ज्ञान कृति पब्लिक स्कूल भारत भारती में आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते और उनि. चित्रा कुमरे (थाना कोतवाली) ने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की गई।


छात्रों को खुद को और स्कूल परिसर को साफ-सुथरा रखने, पॉलीथीन के उपयोग को कम करने, कूड़ा कचरे को कचरा डब्बे में डालने और नगरपालिका द्वारा संचालित गाड़ियों में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डालने की समझाइश दी गई। और इस सम्बंध में अपने पारिवारिक सदस्यों को भी जागरूक किए जाने हेतु समझाइए दी गई।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते द्वारा उपस्थित छात्राओं को सेफ और अनसेफ टच के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय या संदेहास्पद घटना होने पर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दिए जाने की जानकारी प्रदान की गई।

 

GTM Kit Event Inspector: