प्रत्याशा फाउंडेशन की नई पहल – सेवाभावी शिक्षकों और समाजसेवियों को आज सम्मानित करेंगे प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह
नीता वराठे
- प्रत्याशा फाउंडेशन की नई पहल
- सेवाभावी शिक्षकों और समाजसेवियों को आज सम्मानित करेंगे प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह
बैतूल। बैतूल की समाजसेवी संस्था प्रत्याशा फाउंडेशन ने एक नई पहल की है, जिसमें फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न सम्मान तथा राष्ट्र हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाओं को सेवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह द्वारा प्रदान किए जाऐगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैतूल-हरदा-हरसूद के सांसद एवं केंद्र में जनजाति विकास विभाग के केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उईके करेंगे, वहीं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, मप्र जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान और घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा उईके तथा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार और भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला एवं नगरपालिका बैतूल अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में मौजूद रहेगे।
बैतूल की प्रमुख समाजसेवी संस्था प्रत्याशा फाउंडेशन की अध्यक्ष तूलिका पचौरी ने बताया कि श्रीमती शकुंतला पचौरी एवं महेश कुमार पचौरी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संस्था शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले शिक्षकों और देश हित में कार्य करने वाली समाजसेवी संस्थाओं को सम्मान करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत करने जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न और राष्ट्रहित में कार्य करने वाले समाजसेवी संस्थाओ को सेवा शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संस्था के संरक्षक संजय पप्पी शुक्ला ने बताया कि यह कार्यक्रम 6 अक्टूबर रविवार को दोपहर 3 बजे से स्थानीय शासकीय जेएच कॉलेज बैतूल के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। संस्था सचिव आशीष पचौरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गान और कन्या पूजन के साथ होगी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी। अतिथियों के स्वागत, सत्कार और उद्बोधन के बाद सभी को प्रशस्ति पत्र दिये जायेगे। संस्था की प्रमिला धौत्रे द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया जाएगा।