scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आज श्रीराम विवाह की भव्य शोभायात्रा- श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति मना रही रामलीला महोत्सव, विजयदशमी पर विशेष आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल। श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति द्वारा आयोजित 67वें रामलीला और दशहरा महोत्सव की तैयारिया जोरों पर हैं। इस साल 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक चलने वाला यह आयोजन और भी भव्य होने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति, पंजाब युवा सेवा समिति, और श्रीकृष्ण पंजाबी महिला कीर्तन मंडल मिलकर इस ऐतिहासिक रामलीला और दशहरा महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इस बार आदर्श श्री इन्द्रलोक रामलीला मण्डल, खजुरी (सीधी) का पारंगत दल बारह दिवसीय रामलीला का मंचन जारी है । यह आयोजन प्रतिदिन रात 9 बजे बैतूल गंज के रामलीला मैदान में चल रहा है । जो 13 अक्टूबर तक चलेगा। 
— भव्य रामलीला मंचन —
प्रतिवर्षानुसार इस बार रामलीला के प्रसंगों को और भी सुंदर और आकर्षक तरीके से पेश किया जा रहा है । रामलीला में पहले दिन 2 अक्टूबर को ध्वज पूजन, नारदमोह, विश्वमोहिनी स्वयंवर और रावण जन्म जैसे प्रसंग मंचित किया गया । इसके बाद 3 अक्टूबर को श्रीराम और सीता जन्म का दृश्य और मुनि आगमन प्रस्तुत किया गया । 4 अक्टूबर को यज्ञ रक्षा, ताड़का वध, और अहिल्या उद्धार का प्रसंग दिखाया गया । इसी तरह रामलीला में दर्शकों के लिए रोज नए-नए दृश्य और प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जो पूरे 12 दिन चलेगा।

श्रीराम विवाह की भव्य शोभायात्रा
इस बार के रामलीला महोत्सव का एक विशेष आकर्षण 6 अक्टूबर को होने वाला श्रीराम विवाह जुलूस है। श्रीराम की बारात बैतूल के श्रीकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर माता मंदिर पेट्रोल पंप तक जाएगी, जहां श्रीराम और सीता का विवाह संपन्न होगा। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहने की संभावना है, जो इस अद्वितीय धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

विजयदशमी पर विशाल पुतला दहन और आतिशबाजी का प्रदर्शन
महोत्सव के दौरान 12 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर बैतूल के स्टेडियम ग्राउंड में रावण और कुंभकर्ण के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही रंगीन आतिशबाजी का अद्भुत प्रदर्शन होगा, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देगा। इस दौरान शाम 5 बजे से पंजाबी कृष्ण मंदिर से विजय जुलूस भी निकाला जाएगा। जुलूस में श्रीराम और सीता रावण सहित अन्य किरदारों को सजाया जाएगा, एवं स्टेडियम ग्राउंड पर राम रावण युद्ध दर्शकों के सामने प्रस्तुत होगा।

रामलीला में महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था
समिति ने रामलीला में आने वाली महिलाओं के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की है। रामलीला मैदान पर महिलाओं को दर्शकों के बीच अलग से स्थान प्रदान किया जाएगा ताकि वे बिना किसी कठिनाई के रामलीला का आनंद ले सकें। रामलीला का आयोजन रात 9 बजे से प्रतिदिन किया जाएगा, जिसमें दर्शकों को विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रसंगों का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।
67 वर्षों का अनोखा इतिहास
समिति के अध्यक्ष कश्मीरीलाल बतरा ने बताया श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति, बैतूल का रामलीला और दशहरा महोत्सव अपने 67 वर्षों के इतिहास के साथ इस बार भी भव्य रूप से आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बैतूल में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व को बनाए रखते हुए हर साल और अधिक भव्य होता जा रहा है। इस बार भी रामलीला के आयोजन को लेकर बैतूल के लोग बेहद उत्साहित हैं। हर वर्ष इस आयोजन को सफल बनाने में श्रीकृष्ण पंजाब सेवा समिति, पंजाब युवा सेवा समिति और श्रीकृष्ण पंजाबी महिला कीर्तन मंडल का विशेष योगदान है।

GTM Kit Event Inspector: