scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आर.डी.स्कूल में तीन हजार विद्यार्थियों ने गरबा की साधना से की शक्ति की आराधना

Scn News India

नीता वराठे 

  • नर से नारायण, इकाई से अनंत की यात्रा है नवरात्रि पर्व-केन्द्रीय मंत्री
  • आर.डी.स्कूल में तीन हजार विद्यार्थियों ने गरबा की साधना से की शक्ति की आराधना

बैतूल। शारदेय नवरात्रि के पर्व पर बैतूल जिले के प्रतिष्ठित-उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय भव्य अनंत गरबा डांडिया महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। दो दिवसीय गरबा डांडिया महोत्सव में आर.डी. पब्लिक स्कूल के तीन हजार छात्र-छात्राओं ने गरबा की साधना कर शक्ति स्वरूपा मां भगवती की आराधना की। महोत्सव के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने मां भवानी की पूजा, अर्चना, आराधना कर गरबा डांडिया का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उइके ने कहा कि भारत भूमि में जन्म होना हमारे लिए सौभाग्यशाली है। क्योकि हमें विभिन्न तीज त्यौहारों की पावन विरासत मिली है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नवरात्रि पर्व नर से नारायण और इकाई से अनंत की यात्रा है। इसीलिए भारत भूमि में शक्ति की आराधना के लिए 52 शक्तिपीठ स्थापित किए गए है।


विद्यार्थियों को धर्म, संस्कृति, संस्कार से जोड़ना सराहनीय
केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि आर.डी. पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के कुशल मार्गदर्शन में आर.डी. शैक्षणिक संस्थानो में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग और कॅरियर गाइडेंस देकर उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही छात्र-छात्राओं को धर्म, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीयता से जोड़ने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो सराहनीय ही नहीं बल्कि अनुकरणीय भी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा की साधना से मां जगदम्बे की आरधना करना अत्यंत सुखद है। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आर.डी. स्कूूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित स्टाफ को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।


अनुशासित महोत्सव की अभिभावको ने की तारीफ
आर.डी. पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में नवरात्रि पर्व पर आयोजित दो दिवसीय अनंत गरबा डांडिया महोत्सव में हजारो छात्र-छात्राओं, अभिभावको, शिक्षकों ने पम्परागत वेशभूषा में सहभागिता की। महोत्सव के पहले दिन लगभग 800 विद्यार्थियों ने गरबा डांडिया की प्रस्तुति दी और करीब दो हजार लोग शामिल हुए जबकि दूसरे दिन लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं सहित अन्य प्रतिभागियों ने गरबा डांडिया खेला और साढ़े चार हजार लोग शामिल हुए।  गरबा महोत्सव में हजारो की भीड़ के बावजूद पूरे परिसर में अनुशासन, संस्कार और संस्कृति का माहौल नजर आया। अनुशासित महोत्सव के आयोजन की अभिभावकों और नागरिकों ने सराहना की। दो दिवसीय महोत्सव में लाइव आर्केस्ट्रा, फूड कोर्ट, मॉर्डन लाइटिंग एवं डी.जे. साउण्ड आकर्षण का केन्द्र रहे।

GTM Kit Event Inspector: