scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

जय श्री राम के नारे के साथ रावण दहन

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में 60 फीट के रावण और 55 फीट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया । इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके , विधायक हेमंत खण्डेलवार , नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर , जन अभियान परिषद् के  प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर , पूर्व विधायक अल्केश आर्य मौजूद रहे।

बता दे की नवरात्र पर बारिश होने के कारण इस बार वाटरप्रूफ रावण और कुंभकर्ण के पुतले का बनाये गए थे । पुतलों को वाटरप्रूफ करने पन्नियां लगाईं थी ।

गौरतलब है की श्री कृष्ण सेवा पंजाब सेवा समिति . द्वारा हर वर्ष नवरात्र पर रामलीला का आयोजन किया जाता है। वहीं दशहरे पर रावण का दहन किया जाता है। रावण दहन के आयोजन में स्टेडियम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

 

GTM Kit Event Inspector: