रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले के और दो इनामी फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
ब्यूरो रिपोर्ट
रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले के और दो आरोपियों को पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता मिलने की जानकारी मिली है। घटना से अब तक फरार 8 आरोपी में से इनामी आरोपी अभिषेक साहू और मोहम्मद नसीम रजा को पुलिस ने देवास जिले के पास से दोनों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस को फरार अन्य छै आरोपियों की तलाश है। कयास लगाए जा रहे है की वे भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बता दे की इससे पूर्व प्रमोद गुप्ता और दीपक शिवहरे को पुलिस ने छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया था।
अब इनकी तलाश है जारी
1. रंजीतसिंह पिता सुशीलसिंह, निवासी बगडोना
2. प्रकाश पिता केवल शिवहरे
3. भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह पिता रामलखन सिंह (तीनों निवासी शोभापुर)
4 . शमीम पिता राहत हुसैन
5 . नाजियाबानो पति नसीम रजा
6 . करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी (सभी निवासी पाथाखेड़ा, सारणी, जिला बैतूल)