scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

देवर की सुपारी दे कर हत्या कराने वालीफरार आरोपी महिला गिरफ्तार

Scn News India

नीता वराठे 

  • कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल की फरार आरोपिया को किया गिरफ्तार
  • दिनांक 27.04.2024 को मलियाढ़ाना में मिला था जला हुआ शव

 कोतवाली थाना में सूचना प्राप्त हुई कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मलियाढाना में श्यामा उईके के खेत की बंधिया के नीचे जला हुआ पड़ा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी प्रभारी खेड़ी अपनी टीम एवं एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक 30 वर्षीय व्यक्ति का अधजला शव श्यामा उईके के खेत में बंधिया के नीचे पाया गया। अज्ञात मृतक की पहचान हेतु पर्याप्त प्रयास किए गए, किन्तु चेहरा एवं शरीर की स्थिति के कारण शिनाख्त संभव नहीं हो पाई। हत्या के अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली बैतूल में अपराध क्रमांक 460/24, धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

कोतवाली पुलिस द्वारा इस प्रकरण का खुलासा करते हुए दिनांक 19.10.2024 को आरोपियों 1. संदीप दाहीकर पिता मोंग्या दाहीकर (20 वर्ष) निवासी बर्रा कास्या, थाना झल्लार और 2. नीलेश पिता धूमधा चौहान (20 वर्ष) निवासी बर्रा कास्या, थाना झल्लार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

प्रकरण की षड्यंत्रकारी आरोपिया मनीता पति हीरा जी दाहीकर, निवासी गाडागोहान, थाना झल्लार, जिला बैतूल, फरार चल रही थी। आज दिनांक 23.10.2024 को उसे ताप्ती नदी के पास दादू ढाना जोड़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी शालिनी परस्ते, निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि राकेश सरेयाम, उनि चित्रा कुमरे, प्रआर 52 ब्रिजेश रघुवंशी, म.आर. 51 निर्मला, लीमा मरकाम एवं सायबर सेल की टीम की विशेष भूमिका रही।

 

GTM Kit Event Inspector: