परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संपन्न
नीता वराठे
बैतूल -परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आईपीपी-6 प्रशिक्षण केन्द्र में 22 अक्टूबर को कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर एवं 23 अक्टूबर 2024 को एएनएम को नवीन अस्थाई गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन एवं छाया गोली का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन एक अस्थाई गर्भ निरोधक साधन है, जिसे तीन माह में एक बार लगाना होता है। दो बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर सुनिश्चित करने के लिए अंतरा के 5 डोज निरंतर समय पर लेना होता है।
इसी प्रकार छाया साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली है, जिसे प्रारंभ करने के तीन माह तक एक गोली सप्ताह में दो बार एवं तीन माह बाद प्रति सप्ताह एक गोली लेना होता है। प्रशिक्षण श्रीमती मधुमाला शुक्ला प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, एमएण्डई श्री मनोज चढ़ोकार, शाखा प्रभारी परिवार कल्याण श्री भगत सिंह उइके मौजूद रहे