scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भाजपा मंडल सारणी में सक्रिय सदस्यता महाअभियान का शुभारंभ हुआ

Scn News India

भारती भुमरकर 

  • भाजपा मंडल सारणी में सक्रिय सदस्यता महाभियां का शुभारंभ हुआ
  • भाजपा मंडल सारणी में सभी 50 प्राथमिक सदस्य बनाने वालों को सक्रिय सदस्यता की पर्ची काटी जाएगी= सुधाकर पवार

 भारतीय जनता पार्टी महा सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल सारणी में सक्रिय सदस्य महा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यालय में भाजपा के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर भाजपा के वरिष्ठ पी जे शर्मा ,सुंदरलाल बत्रा, पंजाब राव बारस्कर ,अखिलेश तिवारी, रघुनाथ मालवी ,अरविंद रघुवंशी ,जीडी कावड़कर, देशराज सलूजा के वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री सुधाकर पवार सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रभारी संजू अग्रवाल, सदस्यता अभियान के सह प्रभारी रीवाशंकर मगरदे, नगर पालिका के उपाध्यक्ष जगदीश पवार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्राके नेतृत्व में बैठक का शुभारंभ किया गया।
इस बैठक को संचालित करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा ने कहा कि आज यह अभियान न केवल सारणी मंडल में अपितु पूरे भारतवर्ष के सभी मंडलों में सक्रिय सदस्यता महा अभियान के रूप में चलाया जा रहा है ।इसके अंतर्गत आज भाजपा मंडल सारणी में यह बैठक संपन्न होने जा रही है। आप सभी सदस्य गणों को सक्रिय सदस्यता की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के महामंत्री सुधाकर पवार जी ने कहा कि भाजपा मंडल सारणी सभी कार्यों में अग्रसर रहता है। आज जिले में सदस्यता अभियान के अंतर्गत सारणी मंडल अग्रणी बना हुआ है ।सभी प्राथमिक सदस्य जिन्होंने 100 या 50, 50 प्राथमिक सदस्य बनाए हैं, आप सभी को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करनी है।
सभी वरिष्ठ जन, जो यहां बैठे हुए हैं। आपको भी भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने हेतु आज भारतीय जनता पार्टी इन वरिष्ठों के अथक प्रयास से, संघर्ष से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई हैं।इसलिए सभी वरिष्ठों का सम्मान करते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है, कि ऐसे वरिष्ठ सदस्य जो 50 प्राथमिक सदस्य नहीं बना पा रहे हैं उन्हें भी पार्टी की सक्रिय सदस्य बनाएगी ।
सक्रिय सदस्यता अभियान को सुचारू रूप देते हुए सदस्यता प्रभारी संजू अग्रवाल, रेवा शंकर मगरदे ,नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार और आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर पवार के नेतृत्व में हम सभी के वरिष्ठ पी जे शर्मा जी की सक्रिय सदस्यता की रसीद काटी गई। उसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सक्रिय सदस्यता की रसीद सक्रिय सदस्यता प्रभारी संजय अग्रवाल और रेवा शंकर के करकमलों के द्वारा कटवाया ।
इस कार्यक्रम में जगदीश पवार नगर पालिका उपाध्यक्ष के द्वारा सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगि आहूजा, गणेश महेशकी ,मुकेश यादव ,प्रकाश डेहरिया, जीपी सिंह ,धर्मेंद्र राय ,विनय मदन,अजय साकरे ,बिन्नी राय ,बंटी अग्रवाल, किरण मंडल ,देवेंद्र सोनी सतीश बोरासे ,राजकुमार नागल ,राजेश पाल ,विनय राय, संजय लोखंडे, मुकेश यादव ,मीरा गावंडे, किरणदिलीप झोड़ राजेश पटिया नागल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: