scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सख्त हुए कलेक्टर कहा समय सीमा में पूर्ण कराएं कार्य,सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Scn News India

नीता वराठे 

  • कोई भी पात्र आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित न रहे : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
  • निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण रूप से समय सीमा में पूर्ण कराएं
  • जर्जर स्कूल भवनों की शीघ्र मरम्मत की जाएं
  • सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए
  • कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की अध्यक्षता में समयसीमा की बैठक आयोजित

बैतूल -जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित न रहे। पात्र व्यक्तियों का प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य उपचार का लाभ मिल सकें। यह निर्देश बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारियों को दिए।    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि कैंप लगाकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।


    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में विभिन्न निर्माण विभागों के अंतर्गत प्रगतिरत विकास कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण रूप से शीघ्र पूर्ण कराएं। स्वीकृत निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को जिले में स्कूल भवनों का निरीक्षण कर जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरम्मत योग्य स्कूल भवनों की मरम्मत कराएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। राज्य शासन के निर्देशानुसार गर्भवती माताओं और बच्चों को पोषण आहार का वितरण कराएं। कुपोषित बच्चों की निरंतर स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित  जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नल जल योजनाओं के कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधी ठेकेदारों द्वारा सड़क रेस्टोरेशन का कार्य भी समय पर किया जाए। पीएचई के अधिकारी इसकी सतत निगरानी करें।
     कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता एवं वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में खाद का डबललॉक और सिंगल लॉक से सुचारू वितरण किया जाए। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण, बटवारा,सीमांकन आदि के लंबित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा कर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि लंबित राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। 6 माह से अधिक के कोई भी राजस्व प्रकरण लंबित न रहें। राजस्व न्यायालयों का सुचारू रूप से संचालन किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत शेष हितग्राहियों के ईकेवाईसी शीघ्र की जाए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाए। 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करें। उन्होंने समय सीमा के प्रकरणों के भी शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

GTM Kit Event Inspector: