scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल X पर पोस्ट शेयर कर छात्रों की सराहना की

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल 

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल जिला बैतूल मुख्यालय से लगभग 15 से 20 किलोमीटर दूर बैतूल परासिया स्टेट हाईवे पर बंजारी माई घाट सेक्शन पर ट्राली पलटने के दौरान हुए भीषण सड़क हादसे में बेसूद हो कर जमीन पर गंभीर अवस्था में पड़े दर्जन भर मजदूरों की जान बचाने के किये गए प्रयास पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन झारिया द्वारा प्रशस्ति पत्र दे कर  कॉलेज छात्रों सम्मानित किये जाने के आयोजन के फोटोग्राफ्स को मध्य प्रदेश गृह मंत्रालय विभाग ने अपने Home Department MP के आधिकारिक  ट्विटर हेंडल X पर पोस्ट शेयर करते हुए छात्रों के अभिनव प्रयास की सराहना की है। होम डिपार्टमेंट द्वारा इस पोस्ट को @DrMohanYadav51 , @SP_BETUL_, @DGP_MP, @MPPoliceDeptt, #BetulMP , #JansamparkMP को भी टैग किया है। 

बता दे की पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने इस मानवीय और सराहनीय कार्य के लिए सभी 7 छात्रों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

जिसके पीछे का उदेश्य है की आमजन ऐसे कठिन समय में मानवता का परिचय देते हुए आगे आएं और घायलों की मदद करें। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि दुर्घटना या संकट की स्थिति में बिना किसी संकोच के लोगों की सहायता करें।

पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने इन छात्रों की संवेदनशीलता और साहस की सराहना करते हुए सभी नागरिकों को प्रेरणा लेते हुए संकट की स्थिति में एक-दूसरे की सहायता करने का संदेश दिया।

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित छात्र:

1. प्रणय वराथे, पिता श्री कैलाश कुमार वराथे, निवासी जामठी, बैतूल

2. सुयश पवार, पिता श्री रमेश पवार, निवासी सिविल लाइन, बैतूल

3. श्रेयांश, पिता श्री राजेश, निवासी लिंक रोड, बैतूल

4. आर्यन पाटिल, पिता श्री शैलेंद्र पाटिल, निवासी चक्कर रोड, बैतूल

5. गौरव यादव, पिता श्री सुनील यादव, निवासी हमलापुर, बैतूल

6. रौनक अग्रवाल, पिता स्वर्गीय श्री धर्मेंद्र अग्रवाल, निवासी गंज, बैतूल

7. परम सिंह गहलोत, पिता श्री अजय सिंह गहलोत, निवासी मानस नगर, बैतूल

 

GTM Kit Event Inspector: