पावर ट्रांसमिशन कंपनी के विभिन्न विधाओं में माहिर “उस्ताद “श्री राजेश दीक्षित सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
किसी एक विधा में विशेषज्ञता हासिल कर उसमें अपना श्रेष्ठतम देना एक सामान्य प्रक्रिया हो सकती है पर यदि किसी एक इंडिविजुअल में कला ,साहित्य, संगीत के अलावा अनेक भाषाओं के ज्ञाता होने का समावेश हो तो वह वास्तव में असाधारण तो होगा ही। ये हैं मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कल्याण अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता श्री राजेश दीक्षित ,जो शास्त्रीय संगीत में पारंगत होने के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों के उस्ताद भी हैं।
हिंदी ,अंग्रेजी ,संस्कृत जैसे विषयों पर संपूर्ण अधिकार रखने वाले कला कोविद श्री राजेश दीक्षित ने अपने दायित्वों के अतिरिक्त कंपनी स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय सहभागिता देते हुए गायन ,वादन ,मंच संचालन तथा कार्यक्रमों के प्रस्तुतीकरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से शास्त्रीय संगीत, ताल- वाद्य तबला में सीनियर डिप्लोमा प्राप्त श्री राजेश दीक्षित के इस महत्वपूर्ण योगदान से कंपनी के कार्यक्रमों की उत्कृष्टता एवं गरिमामयी प्रस्तुति संभव हो सकी।
उनकी इस उत्कृष्ट प्रतिभा और योगदान को मान्यता देने के लिए मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के माननीय प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी एवं मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता श्री के के मूर्ति के साथ मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन श्री अतुल जोशी ने जबलपुर मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 के अवसर पर उन्हें प्रशस्ति पत्र और सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ।