scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अंतर जिला महाविद्यालय युवा उत्सव कार्यक्रम आज से

Scn News India
नीता वराठे 
बैतूल। जेएच कॉलेज में 16 नवंबर को अंतर जिला महाविद्यालय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले भर के महाविद्यालय द्वारा अनेकों विधाओं में प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में एकलव्य लोक कला समिति के माध्यम से जेएच पीजी कॉलेज के युवा विद्यार्थी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
एकलव्य लोक कला समिति के डायरेक्टर महेश इंगले, राजेश कवदेती के नेतृत्व में जेएच पीजी कॉलेज के युवा छात्र-छात्राओ को संगीतकार सुनील ढोलकर, सागर ढोलकर अपनी ताल पर नृत्य की बारीकियां सिखा रहे है। एकलव्य लोक कला समिति के डायरेक्टर महेश इंगले ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली विजेता टीम 21 से 23 नवंबर को बरकतुल्लाह में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
महाविद्यालय के नियमित छात्र शिवानी मोहबे, पंकज कुमरे, समीर पांसे, कंचन धुर्वे, मनीषा सिरसाम, कौशल्या उईके, गंगा बुड़गरिया, विजय धुर्वे, अवंतिका मेलवंशी, करण सलामे नृत्य की बारीकियां सिख रहे है। उल्लेखनीय है कि श्री इंगले द्वारा भारत सरकार के संस्थानों से मिलने वाले लाभ, छात्रवृत्ति के लिए भी समय-समय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाता है।
GTM Kit Event Inspector: