महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की महाविजय पर भाजपा ने मनाया जश्न, फटाखे फोडकर बांटी मिठाई
नीता वराठे
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय विजय भवन में शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो में भाजपा के महायुति गठबंधन की महाविजय पर जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया। सुबह से ही रूझानो के बाद जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता जुटते रहे देर शाम फटाखे फोडकर कार्यकर्ताओ, पदाधिकारीयो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है। महायुति गठबंधन की सरकार के सुशासन और बढते महाराष्ट्र के विश्वास की भी विजय हुई है। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, ज्योति धुर्वे, पूर्वजिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, जिला महामंत्री सुधाकर पंवार, जिलाउपाध्यक्ष इंद्रपाल पुण्डे, जिला मंत्री अतीत पंवार, मधु पाटनकर, पूरन साहू, अजय पंवार, जयभोला खंडेलवाल, नपाउपाध्यक्ष महेश राठौर, सुरेश गायकवाड, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, नितीन बारस्कर, नीतू पटेल, सुनील पंवार, गोवर्धन राने, यदूराज रघुवंशी, कैलाश धोटे, गीतेश बारस्कर, अरविंद राठौर, संगीता बारस्कर, विजय जसूजा, पवन शर्मा, रमेश बारस्कर, विवेक जावलकर, अनूप वर्मा, अभिषेक राठौर, पवन राठौर, कांति पंवार, प्रवीण वराठे, बिरजू पारखे, कुणाल शर्मा, जतीन पाल, सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। फोटो 1 , 2