scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर ने दिए आदेश -संबंल योजना के पेंडिंग आवेदन तत्काल निराकृत करें

Scn News India

sury

ब्यूरो रिपोर्ट

संबंल योजना की समीक्षा में सामने आया कि जिले में 2 हजार आवेदन पेंडिंग है। इस पर कलेक्टर ने संबंल योजना के तहत पेंडिंग 2 हजार आवेदन का शत प्रतिशत निराकरण कर सभी एसडीएम को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि संबल एवं भवन संनिर्माण के हितग्राहियों को 7 मार्च को सिंगल क्लिक (ईपीओ) के माध्यम से भुगतान किया जाना है। कोई भी प्रकरण लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
समग्र पोर्टल पर ई-केवायसी नागरिकों के लिए पूर्णत: निशुल्क
कलेक्टर ने कहा कि समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई-केवायसी पूर्र्ण करने के लिए जिले में 1 मार्च से 15 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान भू-स्वामी द्वारा राजस्व भू अभिलेख (खसरा) को भी समग्र एवं आधार से लिंक किया जाएगा। जिले के नागरिकों का समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से पूर्णत: निशुल्क किया जाएगा। यदि कोई भी कियोस्क संचालक नागरिकों से ईकेवायसी के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क लेता है तो नागरिक इसकी शिकायत कार्यालय कलेक्टर ई-गवर्नेस की शाखा में कर सकते है। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि किसी भी कियोस्क संचालक द्वारा नागरिकों से शुल्क लिए जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।