scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत रोजगार मेला आज 13 दिसंबर को

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से 13 दिसंबर 2024 को शासकीय कन्या महाविद्यालय सदर बैतूल में प्रात: 11 से 4 बजे तक रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा तथा स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा ऋण संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

        उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के तकनीकी शिक्षाकौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से आगामी चार माह में द्वितीय शुक्रवार को रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत 10 जनवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल, 14 फरवरी 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल तथा 14 मार्च 2025 को शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में प्रातः: 11 से 4 बजे तक रोजगारस्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा

GTM Kit Event Inspector: