scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध मुरूम से भरा डम्फर को पकडा किया मामला दर्ज 

Scn News India

नीता वराठे 
 झगडिया तरफ से एक पीले रंग का अशोक लीलेंड का डम्फर मुरम भरकर जा रहा है । सूचना की तस्दीक पर पुलिस टीम को रवाना किया गया । झगडिया रोड पॉलीटेक्निक कालेज के पास सोनाघाटी के पास एक पीले रंग का अशोक लीलेड का डम्फर दिखा डम्फर के ड्रायवर को हाथ देकर रोका गया । डम्फर को चेक करने पर उसमें मुरूम भरी हुई थी । डम्फर के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम नवीन पिता दुरकसा उईके उम्र 27 साल निवासी पॉलीटेक्निक कालेज के पास बजरंग मोहल्ला सोनाघाटी का होना बताया गया । मुरूम के संबंध में रायल्टी पूछा गया गया जिसके द्वारा कोई रायल्टी होना नही बताया । अशोक लीलेड का डम्फर MP 48 H 5056 को मय मुरूम के विधिवत जप्त किया जाकर अपराध क्रं. 1228/2024 धारा 303(2) बीएनएस एवं 03 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 एवं 66/192ए, 146/196,56/192 एम व्ही एक्ट का आरोपी नवीन पिता दुरकसा उईके उम्र 27 साल निवासी पॉलीटेक्निक कालेज के पास बजरंग मोहल्ला सोनाघाटी के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । प्रकरण में जप्त शुदा वाहन के वाहन स्वामी से पूछताछ किया जाना है ।

विशेष भूमिका – कार्यवाही मे भूमिका थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उनि नरेन्द्र उईके , आर. 355 सोनू सूर्यवंशी एवं यातायात पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है ।

GTM Kit Event Inspector: