scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

अवैध वसूली व मारपीट करने वाला 06 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार

Scn News India
भारती भुमरकर 
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सारणी चौकी पाथाखेड़ा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
*थाना सारणी में पंजीबद्ध:*
1. *अपराध क्रमांक 307/24*
*धारा* : 294, 323, 327, 506, 34, 325 भा.दं.वि.
2. *अपराध क्रमांक 368/24*
*धारा* : 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस
में 06 माह से फरार चल रहे आरोपी राज कैथवास पिता शिवलाल कैथवास (उम्र 20 वर्ष), निवासी इंदिरा नगर, पाथाखेड़ा को दिनांक 22.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, चौकी पाथाखेड़ा एवं अन्य पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
GTM Kit Event Inspector: