अमीषा पवार बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -आदिवासी अंचल बैतूल जिले की प्रतिभावान एवं होनहार छात्रा अमीषा पवार ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उल्लेखनीय है कि अमीषा नागरिक सहकारी बैंक के वसूली अधिकारी रंगा पवार की बेटी है। अमीषा के पिता ने अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा यह हमारे परिवार के लिए गौरव का क्षण है। अमीषा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और निरंतर अभ्यास को दिया।
उन्होंने कहा मेरी यह सफलता मेरे परिवार के सहयोग और मेरे शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।