scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारनी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को असेंबली ऑफ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सारनी इकाई द्वारा जयस्तंभ चौक पर कैंडल मार्च निकाल छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को जय स्तंभ चौक पर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह सिकरवार ने बताया कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में लंबे समय से पत्रकारिता कर आम जनता के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की ठेकेदार के ‌द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।

मुकेश चंद्राकर द्वारा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के मामले को प्रमुखता से उठाया था। सीएम विष्णु देव साय ने जांच के आदेश दिए थे। बस्तर में कई दफा जब नक्सलियों के चंगुल में जवान फंसे तब मुकेश चंद्राकर ने जवानों को बचाया और प्रदेश की सरकार और पुलिस की इज्जत बचाई थी। ऐसे पत्रकार की हत्या होना दिखाता है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। असेंबली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट यूनियन की ब्लॉक इकाई सारनी ने मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल अपराधी ठेकेदार की घोर निंदा करते हुए। सीएम साय के नाम से थाना प्रभारी सारनी को ज्ञापन सौंप कर दोषी ठेकेदार को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्ति है। उसे जब्त कर सरकारी संपति घोषित की जाए। हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर तथा फांसी की सजा हो। सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाया जाए। सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए सभी बैंक खाते पासपोर्ट सील किए जाए। घटना स्थल चट्टानपारा में बने अवैध बाड़ा को नेस्तानाबूत किया जाए।

गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाड़ियों को राजसात किया जाए। पुलिस अधीक्षक बीजापर जितेंद्र सिंह को तत्काल सस्पेंड या तबादला किया जाए। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की गई इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह सिकरवार, एमपी वर्किंग जनरल यूनियन के अध्यक्ष दीपेश दुबे, शिवाजी सुने, कृष्णा साहु, कैलाश पाटिल, प्रवीण मंडल, गणेश बिहारी, नवीन सोनी, कुलदीप साहु, आकाश ठाकुर, शंकर साहु, विजय पड़लक, संतोष कैथवास, भारती भुमरकर, महेश चौहान, हरीश पटेल, आदित्य पांडे, दिलीप प्रसाद आदि पत्रकार उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: