जांच एजेंसी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी
ब्यूरो रिपोर्ट
ईडी ने शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। शाम पांच बजे तक उनकी रिमांड पर सुनवाई हुई। बता दे की जांच एजेंसी ने 10 दिन की रिमांड मांगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया। अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने दलीलें रखीं। अब किसी भी वक्त उनकी रिमांड पर कोर्ट फैसला सुना सकता है।
ईडी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। दो बार कैश ट्रांसफर किया गया। पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़ दिए गए। केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ रुपए इस्तेमाल हुआ।
इधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को असैंवधानिक बताते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ जगह जगह प्रदर्शन कर रहे है । भोपाल में शुक्रवार को AAP कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के सामने नारेबाजी की। वहीं, प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस नेताओं ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया है और चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है।