scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

हाईंस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित / स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित किया गया था।

पूर्व में प्रसारित हाईस्कूल परीशा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी।

हायर सेकण्डरी परीक्षा की दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार, को आयोजित NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समर्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा दिनंक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते है। संस्था प्राचार्य संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करायें। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

GTM Kit Event Inspector: