scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांसद और विधायक से मिले फटाका व्यापारी

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल के फटाका व्यापारी विगत 7 दिनों से, फटाका दुकानों के लिए उपर्युक्त जगह की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा। प्रशासन ने फटाका व्यापारियों को दुकाने लगाने न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड अलाट किया है। लेकिन फटाका व्यवसाई स्टेडियम या पुलिस ग्राउंड की मांग कर रहे है। लगातार प्रदर्शन के बात भी प्रशासनिक स्तर पर जब बात नहीं बनती दिखाई देने पर निराश फटाका व्यापारी अब  सांसद डीडी उइके एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल से मिलने पहुंचे एवं अपनी समस्या बताई। फटाका व्यापारी संघ ने बताया की  सांसद और विधायक से  मिलकर बात हुई फटाका व्यापारियों की जगह के लिए  सीएमओ और एसडीएम से विधायक एवं संसद ने बात की बात कर आश्वासन दिया। 

GTM Kit Event Inspector: