scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

ईएमआरएस शाहपुर के प्राचार्य पंकज शरण को किया भोपाल अटैच, के.के.कटारे होंगे प्राचार्य प्रभारी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

एकलव्य आवासीय विद्यालय शाहपुर के छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उईके के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस) शाहपुरजिला बैतूल के प्राचार्य श्री पंकज शरण को तत्काल प्रभाव से राज्य ईएमआरएस सोसायटीभोपाल में पदस्थ किया गया है।

   राष्ट्रीय आदिवासी छात्र विकास समिति के डिप्टी कमिश्नर श्री कुमुद कुशवाह के आदेशानुसारश्री पंकज शरण विद्यालय का प्रभार वाणिज्य प्रवक्ता (पीजीटी) श्री के.के. कटारे को सौंपकर आज ही भोपाल स्थित राज्य ईएमआरएस सोसायटी में रिपोर्ट करेंगे। श्री के.के. कटारे प्राचार्य प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे और उन्हें प्राचार्य के सभी प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार प्राप्त होंगे। यह व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।