
ब्यूरो रिपोर्ट
जिले की बैतूलबाजार नगर परिषद में सनसनी खेज घटना ने लोगो को स्तब्ध कर दिया है। जहाँ कुंए में दो कर्मचारियों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
मृतक में एक महिला लिपिक है और दूसरा जलप्रदाय विभाग शाखा के वॉल्वमैन के पद पर कार्यरत है। दोनों के शव बुधवार को बयावाड़ी के पास एक कुएं में मिले।
बता दे की दोनों मंगलवार की रात से लापता थे। महिला के घर पर सुसाइड नोट मिलने पर परिजनों ने घटना की शिकायत मंगलवार 5 रात 10 बजे बैतूलबाजार थाने में की थी ।
घटना का खुलासा मोबाईल की लोकेशन ट्रेस करने पर हुआ। पुलिस युवक का मोबाइल ट्रेस कर रात करीब 2.30 बजे बयावाड़ी गांव पहुंची, जहां कुएं के पास बाइक और चप्पल दिखी। पुलिस ने सुबह न एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर ने दोनों शव कुएं से निकालकर जिला अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान रजनी (48) और मिथुन पवार (29) के रूप में हुई है।
जानकारिनुसार रजनी नगर परिषद में लिपिक थी, और मिथुन जलप्रदाय विभाग में वॉल्व मेन कर्मचारी था। रजनी के सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मिथुन को बेटे जैसा मानती थी, लेकिन ऑफिस में दोनों के रिश्ते को लेकर गलत टिप्पणियां की जाती थीं, जिससे वह और अधिक तनाव में थी। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे का कहना है कि सुसाइड नोट में महिला ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है। लेकिन सुसाइड नोट में महिला की ही राइटिंग है कि नहीं उसकी जांच की जा रही है। इधर घटना से नगर में शोक का माहौल व्याप्त है।



