12 मुख्य कार्यपालन अधिकारियो के तबादले -देवेन्द्र दीक्षित होंगे जनपद पंचायत भैंसदेही नए सीईओं, म.प्र.शासन के अवर सचिव ने किए आदेश जारी
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
भैंसदेही:- मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अवर सचिव शोभा निकुंज के हस्ताक्षर से जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत राजगढ़ में पदस्थ वि.खं. अधिकारी (प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ) देवेन्द्र दीक्षित को जनपद पंचायत भैंसदेही में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किया गया है। श्री दीक्षित वर्तमान में जनपद पंचायत राजगढ़ में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे जिन्हें अब जनपद पंचायत भैंसदेही की कमान सौंपी गई है। नए सीईओ की पदस्थापना से क्षेत्र की जनता में विकास की नई उम्मीद जागी है।