आजीवन सहयोग निधि के मंडल प्रभारी ,सह प्रभारी घोषित
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार की अनुमति से आजीवन सहयोग निधि प्रभारी दीपक सलूजा एवं सह प्रभारी अतीत पंवार ने मंडल अध्यक्षो की सहमति से जिले के सभी 30 संगठनात्मक मंडलो में समर्पण निधि के प्रभारी, सह प्रभारी घोषित किए है। जिला भाजपा मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल गंज मंडल में प्रभारी पूरन साहू, सह प्रभारी जयकिशोर साहू, कोठीबाजार मंडल में प्रभारी कैलाश धोटे, सह प्रभारी महेश राठौर, खेडीसावलीगढ मंडल में प्रभारी जुबेर पटेल, सह प्रभारी चंद्रभान सिंह चंदेल, बडोरा मंडल प्रभारी डा.कैलाश सोनी, सह प्रभारी विवेक जावलकर, बैतूलबाजार मंडल प्रभारी अरविंद राठौर, सह प्रभारी विजेश वर्मा, आठनेर नगर प्रभारी मनोज जगताप, सह प्रभारी मधुसूदन अमरूते, आमला नगर प्रभारी नरेन्द्र गढेकर, सहप्रभारी हरि यादव, बोरदेही प्रभारी महेश मर्सकोले, सहप्रभारी सतीश साहू, मोरखा प्रभारी डोमा महाजन, सह प्रभारी श्यामराव ठाकरे, सारनी नगर प्रभारी जी पी सिंह, सह प्रभारी विनय मदने, बगडोना प्रभारी सुधांसू चंद्रा, सह प्रभारी फूलचंद्र यादव, घोडाडोगरी प्रभारी नारायण मालवीय, सह प्रभारी आभाष मिश्रा, चोपना प्रभारी मृत्युंजय सरकार, सह प्रभारी अरविंद धुर्वे, पाढर प्रभारी राजेश परते, सह प्रभारी राजू मालवीय, शाहपुर प्रभारी सूर्यकांत सोनी, सहप्रभारी विनोद साहू, भौरा प्रभारी जयकिशोर मिश्रा, सह प्रभारी लादूराम यादव, चिचोली नगर प्रभारी रितेश मालवीय, सहप्रभारी संजय आंवलेकर, चिरापाटला प्रभारी अश्विन राठौर, सह प्रभारी संतोष टेकाम, मुलताई नगर तूलसीराम बारस्कर, सह प्रभारी मारोती पंवार, सांईखेडा प्रभारी प्रमोद धोटे, सह प्रभारी दिनेश कसारे, प्रभात पटटन प्रभारी अशोक पानसे, सह प्रभारी राजू संत, मासोद प्रभारी राजू ठाकरे, सह प्रभारी साहेबराव वागद्रे, दुनावा प्रभारी नारायण रघुवंशी, सह प्रभारी माधुरी साबले, भैसदेही नगर प्रभारी प्रमोद महाले, सह प्रभारी मनीष सोलंकी, झल्लार प्रभारी सीताराम चढोकार, सह प्रभारी मोहन उइके, भीमपुर प्रभारी सुनिल भलावी, सह प्रभारी अशोक गौतम, रतनपुर प्रभारी प्रशांत शुक्ला , सहप्रभारी सुरेश सोनी, दामजीपुरा प्रभारी लवकेश मोरसे , सहप्रभारी अनिल उइके, हिडली प्रभारी हेमराज गढेकर, सहप्रभारी हेमराज वागद्रे एवं सावलमेंढा मंडल प्रभारी कैलाश शिवहरे व प्रहलाद देशमुख को सहप्रभारी बनाए गए है।