scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आईएएस अफसर नरेंद्र सूर्यवंशी ने महा अभियान के तहत चिचोली तहसील कार्यालय का किया औचक निरक्षण

Scn News India

survanshi

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल जिले के चिचोली मे – जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने शुक्रवार को चिचोली तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सभी दस्तावेजो का गहनता से निरीक्षण किया। 
जिला कलेक्टर ने तहसीलदार प्रदीप तिवारी से कहा कि आम जनों के कार्यो में संवेदनशीलता से किए जाएं वही राजस्व प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कर आम जनों को राहत प्रदान किए जाए उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ दस्तावेजों अपने साथ बैतूल ले गए। 

WhatsApp Image 2024 03 02 at 16.22.07 cf53ca5f
निरीक्षण के दौरान एडीएम जयप्रकाश सैमय्या और एसडीएम अभिषेक चौरसिया मौजूद रहे
जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि चिचोली का पहला दौरा है चुनावी प्रक्रिया चल रही है यह तहसील कार्यालय का सामान्य भ्रमण है कमिश्नर द्वारा दिए गए निर्देश पर तहसील कार्य का निरीक्षण कर लोगो की समस्याओं का समय पर निराकरण करे जिला कलेक्टर से किए गए सवाल पर उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय का कार्य ठीक है ।

इनका कहना है 

हाल ही में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भोपाल कमिश्नर एवं सरकार के निर्देश के अनुसार तहसील का निरीक्षण कर रहे हैं।

जिला कलेक्टर-नरेन्द्र सुर्यवंसी

जिला कलेक्टर एवं एडीएम साहब ने राजस्व महा अभियान के तहत कोर्ट का निरीक्षण किया गया।
तहसीलदार- प्रदीप तिवारी