scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खबर का असर -नींद से जागी नगर पालिका शुरू हुआ बेश कीमती जमीन सुरक्षित करने फेंसिंग लगाने का काम

Scn News India

भारती भुमरकर 

सारणी नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण कोई नई बात नहीं है। और उससे भी बड़ी बात जिनकी जमीन  पर अतिक्रमण हो रहा है उन विभागों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार। जिसके चलते बेश कीमती वन भूमि , राजस्व और नजूल की भूमि पर लगातार लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। हाल ही में नगर पालिका सारणी के वार्ड क्रमांक 1 में वर्षो पहले बनाई गई सार्वजनिक लाइब्रेरी जो खंडहर में तब्दील हो गई की बेश कीमती जमीन पर बेधड़क कब्जा किया गया। और मकान का निर्माण भी किया गया।

यहाँ तक अतिक्रमण कारी ने नगर पालिका के कुंए के साथ नगर पालिका की नाले पर बनी रिटर्निंग वाल पर भी कब्जा कर दिवार खड़ी कर दी। नाले का भराव कर नाला भी छोटा कर दिया। लेकिन नगर पालिका को सुचना देने के बाद भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना था की हमारी जमीन नहीं है। अतिक्रमण हो रहा है तो हम कुछ नहीं कर सकते। 

पर देर आये दुरुस्त आये और एससीएन न्यूज इंडिया की जागरूक पत्रकारिता ने रंग लाया। अब नगर पालिका नींद से जाएगी है। और उक्त पालिका के अधिकार क्षेत्र की भूमि पर फेंसिंग किये जाने का काम चालु हो गया है। 

नगर पालिका राजस्व निरीक्षक हितेश शाक्य ने बताया की पुराना लाइब्रेरी भवन तोड़ कर उक्त स्थल पर सार्जनिक हिताय मंगल भवन बनाये जाने का प्रस्ताव है। वही सड़क से कुंआ और नाले की भूमि को सुरक्षित करने फेंसिग की जा रही है। अतिक्रमण करने वालो को आगाह किया गया है की अपना अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा नगर पालिका हटाने की कारवाही करेगी। 

GTM Kit Event Inspector: