लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन रवाना -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी
भारती भुमरकर
08 मार्च 2025 को वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय बैतूल एवं सिविल न्यायालय आमला, भैंसदेही, मुलताई मे किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत आयोजन की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने व लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतू आज दिनांक 04 मार्च को श्रीमान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल द्वारा नगरपालिका के प्रचार वाहनों को जिला न्यायालय परिसर बैतूल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार वाहन शहर के विभिन्न वार्डो में लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण का प्रचार करेंगे । इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शिवबालक साहू, जिला न्यायाधीश डॉ. कु. महजबीन खान, श्री हेमंत कुमार यादव, जिला प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शर्मिला बिलवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय एवं अन्य न्यायाधीशगण, लीगल एड डिफेंस काउंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।