scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

एलआईसी एजेंट ने बीमा धारक के साथ की धोखाधड़ी, 6 लाख की राशि दिलवाने पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • एलआईसी एजेंट ने बीमा धारक के साथ की धोखाधड़ी 
  • पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, 6 लाख की राशि दिलवाने लगाई गुहार
बैतूल। एलआईसी एजेंट द्वारा बीमा धारक के म्युचुअल फंड के नाम से जमा किए पैसे निजी कंपनी में लगाकर धोखाधड़ी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी शिकायत घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम नांदू निवासी निलेश घोड़ाले ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से की है। आवेदन के माध्यम से शिकायतकर्ता ने बताया कि शाहपुर तहसील के ग्राम सिलपटी निवासी एलआईसी एजेंट उमेश पाटले के पास एलआईसी में म्युचुअल फंड की पॉलिसी वर्ष 2018 में ली थी। एलआईसी एजेंट द्वारा एलआईसी के नाम पर राशि जमा करने के लिए घर पर आकर राशि ली जाती थी। इसकी रसीद मांगने पर एलआईसी एजेंट द्वारा एक साथ सभी रसीद देने की बात कही गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने 9 सितंबर 2018 से दिसंबर 2023 तक सभी किस्तों की राशियों का भुगतान समय पर किया गया, जिसका उन्हें 6 लाख का भुगतान 2023 में ही प्राप्त होना था, लेकिन आज दिनांक तक उन्हें अपनी जमा किए गए पैसे नहीं मिल पाए है। शिकायतकर्ता ने बताया कि एलआईसी एजेंट ने उन्हें बिना बताए सहारा कंपनी में पैसे लगा दिए है। 2 साल बीत गए लेकिन अब तक पैसे नहीं मिले हैं। शिकायतकर्ता ने एलआईसी एजेंट उमेश पाटले (बगडोना शाखा) पर धोखाधड़ी एवं राशियों का गलत जगह उपयोग करने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए राशि को दिलवाए जाने की मांग की है।