मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से मांगे सुझाव
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थिति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली, निर्वाचन से संबंधित सुझाव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल को भेजे जाने के लिए प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री कैलाश धोटे तथा श्री पवन यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री हेमन्त पगारिया, श्री महेन्द्र बाघ, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि श्री जादोराव सूर्यवंशी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री शैलेष वाईकर सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद उपस्थित रहे।