scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

पर्यावरण संरक्षण और सेहतमंद जीवन का संदेश देने ऊर्जा मंत्री ने चलाई साइकिल

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

उपनगर ग्वालियर के वाशिंदों को पर्यावरण संरक्षण और सेहतमंद जीवन बनाने का संदेश देने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार की सुबह साइकिल चलाकर अपने कामकाज का निर्वहन किया। श्री तोमर कांच मिल न्यू कॉलोनी स्थित अपने निवास से हजीरा इंटक मैदान सब्जी मंडी तक साइकिल से पहुँचे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने इस दौरान सब्जी विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और ताज़ी सब्ज़ी ख़रीदी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवनशैली और हरियाली को अपनाने का आवाह्न करते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का जिम्मेदारी से उपयोग करें ताकि प्रदूषण को कम हो और पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हम सभी को अपने जीवन में छोटी-छोटी आदतों से बड़े बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।