scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कंट्रोल रूम चौराहे पर उत्पात मचाने वालों को भेजा जेल

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
गंज पुलिस ने कंट्रोल रूम चौराहे पर उत्पात मचाने वालों को  गिरफ्तार कर जेल दिया है।  बता दे की दिनांक 25/03/2025 को फरियादी अनुज पिता अजय वाघमारे, निवासी गाड़ाघाट थाना चिचोली (हाल प्रताप वार्ड, टिकारी, बैतूल) ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हर्षित पिंजारे, दीपक दवाड़े, रवि पिंजारे और आयुष वारेथे (सभी निवासी ग्रीन सिटी, गंज, बैतूल) ने फरियादी के साथ कंट्रोल रूम चौराहे पर मारपीट की, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
फरियादी की शिकायत पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 133/25 धारा 296, 115(2), 352(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
उक्त आरोपियों द्वारा शहर में शांति भंग करने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जेल वारंट जारी होने के पश्चात सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अरविंद कुमरे, प्रधान आरक्षक नितेश मीना, प्रधान आरक्षक संध्या चौहान, प्रधान आरक्षक मयूर एवं आरक्षक अनिरुद्ध की महत्वपूर्ण भूमिका रही।