scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 28 मार्च को बैतूल बाजार में होगा

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल। कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन 28 मार्च शुक्रवार को बैतूल बाजार के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में संपन्न होगा। इस सम्मेलन के लिए प्रदेश के  इंदौर छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल, सिवनी, जबलपु, के अलावा  महाराष्ट्र के  यवतमाल, नागपुर से भी सामाजिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामखेलावन पटेल पूर्व राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं प्रदेशाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज,सेम वर्मा बालाजीपुरम मंदिर संस्थापक,विशिष्ट अतिथि तेज कुमार गौर प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कुर्मी क्षत्रिय समाज, डॉ.आर के सनोदिया अखिल भारतीय कुर्मी महासभा सम्मानित सदस्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष संजय जिलाध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज  के आतिथ्य में संपन्न होगा। 
इस युवक युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है। श्री वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन  हुआ था जिसकी बहुत ही सराहना की गई थी और करीब ढाई सौ युवक युवतियों ने बेबाकी से अपना परिचय दिया था। दूर दराज इलाकों में रहने वाले सामाजिक लोगों को अपने बच्चों के विवाह के लिए बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है समाज का उद्देश्य है कि सामाजिक लोग बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम आएं और अपने बच्चों का परिचय कराएं ताकि उनके विवाह जुड़ने में आसानी हो। 28 मार्च शुक्रवार की सुबह 11 बजे सरदार पटेल के छाया चित्र के सामने अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा जिसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया जाएगा पौने बारह बजे सामाजिक कलेंडर का विमोचन किया जाएगा फिर युवक युवतियों द्वारा  परिचय दिया जाएगा अंत में अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा l श्री वर्मा द्वारा सामाजिक बंधुओं से अपील की गई है कि अधिक से अधिक कार्यक्रम में शामिल हों l